Search about Arden

Apr 19, 2019

बिजली सस्ती कराओ। फिक्स चार्ज तो अब AOA के खाते में आ रहा है।

By - Chandan Kumar


बिजली सस्ती कराओ। फिक्स चार्ज तो अब AOA के खाते में आ रहा है।

उदहारण के लिए अब AOA 1000KW का फिक्स्ड चार्जेज NPCL को दे रहा, लेकिन वही 1000KW पुरे सोसाइटी में कम से कम 4000KW में बटा हुआ है। जाहिर है 3000KW का फिक्स्ड चार्ज AOA के खाते में बच रहा। और यह रकम इतनी ज्यादा है कि आराम से सस्ती बिजली दी जा सकती है।

जैसा कि सेक्टर 121 होम 121 प्रोजेक्ट में किया जा रहा है।

Q.सर्, बिजली के मल्टीपोइंट कनेक्शन का कोई समाधान निकला है ।

A.ये योजना फ्लॉप  होने के कगार पर है । npcl , pvvnl ने रिपोर्ट भेजी दी है कि यह बन चुकी सोसाइटी में संभव नहीं है ।
हमारा प्रयास अभी भी ज़ारी है लेकिन शासन स्तर पर कुछ हो नहीं पा रहा क्योकि चुनाव चल रहे है । चुनाव खत्म हो जाये , आचार संहिता हट जाए फिर ज़ोर लगाएंगे

Popular Posts

Loading...